हादसों को दावत दे रहे जर्जर बिजली के तार, निगम बना अंजान

गाज़ियाबाद। विजयनगर क्षेत्र में नगर निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहाँ अंडरग्राउंड पड़ी बिजली की लाईन कई जगहों पर जमीन के नीचे  के बजाय ऊपर दिखाई दे रही है। तस्वीर में आप देख सकते है कि कृष्णा नगर के मुख्य द्वार पर बिजली के तार किस कदर झूल रहे हैं। इस कॉलोनी में सड़क के दोनों तरफ स्कूल है। जमीन पर खुले व खम्भे से झूल रहे बिजली के तार से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। फिलहाल दहशरे पर्व को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी है पर दशहरे के बाद स्कूल शुरू हो जाएँगे। इसे में बच्चों का इस रस्ते से गुजरना खतरे से खाली नहीं ।

हर ओर कूड़े-कचरे के ढेर लगे हैं, सड़कों पर गंदा पानी भरा है। जिन्हें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की असली तस्वीर क्या है? गाज़ियाबाद नगर निगम द्वारा कई जगहों पर स्वच्छ भारत अभियान चलाकर मोहल्ले को साफ़-सुथरा किया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद इस कालोनी में गंदगी ने अपना डेरा डाला हुआ है। सड़क से लेकर नाली व आस-पास फैली गंदगी को देखकर नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर किये जाने वाले दावे को फेल नजर आ रहे हैं।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version