गाज़ियाबाद। स्वास्थय विभाग द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृखंला में मोहन नगर स्थित माॅडर्न काॅलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज में आज सीएमओ कार्यालय से आई जिला क्षय रोग एवं तम्बाकू नियंत्रण टीम के द्वारा महाविद्यालय सभागार में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें विषय-ंविशेषज्ञ के रूप में डॉ आशुतोष गौतम, डॉ राघवेन्द्र सिंह चैहान व डॉ दीपाली गुप्ता एवं उनकी ने अपने व्याख्यान द्वारा बीएड, एमएड, डीएलएड, बीबीए, बीसीए, बीकॉम के छात्र-ंछात्राओं को क्षय रोग के कारण निदान एवं उपचार के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार तम्बाकू का सेवन भारतीय युवाओं की लत बन चुका है, जो कि उनके स्वास्थय के लिए बहुत ही हानिकारक है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निशा सिंह ने सभी डाक्टरों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा आश्वासन दिया कि उनका महाविद्यालय इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देगा। इस कार्यक्रम की संयोजिका नेहा बसंल रही। इसमें सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व प्रवक्तागण उपस्थित रहे। जिनमें डाॅ रेखा शर्मा, डाॅ कनक रानी,डाॅ सुबोध मोनिका बंसल, डाॅ किरन
जोशी, अरविन्द पाण्डे, अनुज शर्मा, सीमा शर्मा, हरतिमा दीक्षित, आशा, शिप्रा, मनीषा सिसौदिया, निर्मला शैली आदि प्रवक्तागण उपस्थित रहे ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post