गाजियाबाद। स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री अतुल गर्ग ने लोगों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग ना करने का निवेदन करते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकना है इसलिए हम सभी को सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहनी होगी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कई माइक्रॉन में बनता है। लेकिन 40 माइक्रोमीटर (माइक्रॉन) या उससे कम स्तर के प्लास्टिक को सिंगल यूज प्लास्टिक कहते हैं। प्लास्टिक से बने ऐसे उत्पाद एक ही बार उपयोग में लाए जा सकते हैं औऱ इनको रिसाइकिल भी नहीं किया जा सकता। ये पर्यावरण में ही रहेंगे और इनका नाश भी संभव नहीं है। ये पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा खतरा है।
वार्ड 39 के पार्षद हिमांशु लव ने सिंगल यूज प्लास्टिक, डिस्पोजेबल आइटम्स, थर्मोकोल के सामान से सभी को दूर रहने की अपील की। इस दौरान मौके पर राज्यमंत्री अतुल गर्ग , पार्षद हिमांशु लव, पार्षद राजकुमार नागर, संदीप प्रसाद,संजीव गुप्ता, तेन सिंह,नीरज गोयल, महावीर नागर, दयानंद बंसल, योगेश कसना, रेनू चंदेला, रश्मि चौधरी, हातम सिंह नागर, भरत सिंह कोरी, राकेश दिवाकर, श्यामवीर चौधरी, अनिल मिश्रा, सुभाष शर्मा, मोहनपाल सिंह व पार्षद अभिषेक चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post