गाजियाबाद। बुलंदशहर में इंडेन एलपीजी गैस से भरा कैप्सूल टैंकर पलट जाने के कारण दहशत फैल गई। नरौरा परमाणु ऊर्जा संयंत्र के नंदपुर गेट के सामने शुक्रवार सुबह एलपीजी गैस टैंकर पलट जाने से नंदपुर गांव में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलते ही एनपीएस के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और सबसे पहले वाहनों का रूट डायवर्ट किया। घटना से होने वाले संभावित खतरे को भांपते हुए दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। परमाणु संयंत्र के सेफ्टी अनुभाग की टीम भी दमकल के साथ मिलकर हालात पर काबू पाने में जुटी हुई है।
पुलिस और जिला प्रशासन की टीम हाई अलर्ट पर है और 300 मीटर क्षेत्र तक सभी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। कैप्सूल पलटने के कारण हो रहे गैस रिसाव के कारण सभी तरह के एहतियात के साथ काम किया जा रहा है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad