गाज़ियाबाद। जो नगर निगम अभियान चलाकर निजी भवनों, सरकारी कार्यालयों की दीवारों और बिजली के खंभों में अवैध रूप से लगाए गए विज्ञापनों के बैनर, होर्डिंग्स हटाता है वहीं आज नगर निगम खुद प्रदूषण फैला रहा है। ऐसे में उनपर कार्यवाही कौन करेगा!
बताते चलें कि विनाइल-फ्लैक्स के बोर्ड सरकार ने पूरी तरह प्रतिबंधित कर रखे हैं लेकिन धड़ल्ले से इनका प्रयोग नगरनिगम द्वारा ही किया जा रहा है। बता दें कि फ्लैक्स से बने होर्डिंग और पोस्टर पॉलिथीन की तरह ही बहुत खतरनाक हैं।रंग-बिरंगे सजे होर्डिंग होने वाली बीमारियों को लेकर आम आदमी को जागरूक किया जा रहा है। ऐसे में यदि प्रशासन द्वारा ही फ्लैक्सी बोर्ड का इस्तेमाल किया जाएगा तो क्या आम लोग इसका प्रयोग बन्द कर पाएंगे?
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या नगर निगम अपनी गलती को स्वीकारता है या यूं ही अपने झूठे दावे के साथ चलाए जा रहे स्वच्छता के अभियान को जारी रखेगा।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad