गाज़ियाबाद। महात्मा गांधी की 150वी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने कुष्ठ से बचाव ओर जागरूकता के लिए मिनी मैराथन का आयोजन किया । मैराथन संजय नगर स्थित सीएमओ कार्यालय से शुरू हुई जहाँ झंडी दिखाकर इसका शुभारम्भ सीएमओ डा एनके गुप्ता ने किया। मैराथन का समापन जिला मुख्यालय में हुआ जहाँ सभी प्रतिभागियों को जागरूकता अभियान के प्रतिभाग करने के लिए सीएमओ द्वारा मेमेटो देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ ने कहा कि कुष्ठ रोग का अगर समय से पता चला जाए तो इसका इलाज शुरू कर समाप्त किया जा सकता है । बहुत से लोग कुष्ठ रोगियों को देखकर घृणा करते है जबकि इलाज सम्भव है विभाग द्वारा लगातार कुष्ठ रोगियों की पहचान के लिए अभियान चलाए जाते है व उनका इलाज किया जाता है ।
इस मोके पर डॉ मंजू यादव, डॉ आरके यादव, डॉ ज्ञानेन्द्र मिश्रा, डॉ शिवी अग्रवाल सिविल डिफेस से नीरज भटनागर, मनोज अग्रवाल राजाराम, सुशील कुमार, आशु कुमार, सुधीर कुमार, विकास शर्मा, पुलिस लाइन से पीटीआई रामबीर सिंह, प्रमोद कुमार, 37वी एनसीसी बटालियन से नायब सूबेदार सोवत्र सिंह, हवलदार रमाकांत, कैडेट आकांक्षा, अमन, सोनी, आशु कुमार, आकाश व सचिनआदि मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post