गाज़ियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार से हरियाणा जा रहे ट्रक के माल को चुराकर मंडी में बेचने वाले दो व माल खरीदने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर गोविंदपुरम मंडिगेट से दो व्यक्तियों गुलफाम अली व तरीकत को एक ट्रक के साथ सोमवार की रात गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा अनाज मंडी में व्यापारियों बांके बिहारी ट्रेडर्स को 203 बोरी व किशनलाल एन्ड सांस को 40 बोरी व प्रथम ट्रेडर्स को 422 बोरी बेचना बताया गया तथा 15 बोरी अपने उपभोग के लिए रख लिया था।
जिसके बाद तीनों फार्मों से 203 बोरी व 40 बोरी व 64 बोरी मार्का बदला हुआ चावल बरामद किया। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाले दुकानदार सुरेश बंसल व नितिन कुमार को गिरफ्तार किया गया। जबकि दुकानदार पिंटू 358 बोरी चावल लेकर फरार हो गया जबकि घटना में सम्मिलित अभियुक्त नौसाद व साजिद भी फरार हैं। सातों अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मसूरी पर पंजीकृत कर गिरफ्तार चारो अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक ट्रक व 322 कट्टा चोरी का चावल बरामद कर लिए है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad