जम्मू : आतंकवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, जम्मू बस स्टेंड से 18 किलो विस्फोटक बरामद

जम्मू। भारतीय सेना ने एक बार फिर आतंकवादियों के जम्मू संभाग को दहलाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। खुफिया एजेंसियों की चौकसी के कारण बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सेना ने जम्मू सब स्टेंड के नजदीक एक बस से 18 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह बस बिलावर से जम्मू पहुंची थी। विस्फोटक के साथ दो संदिग्धों को भी हिरास्त में लिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि बिलावर से बस में लाई गइ यह विस्फोटक सामग्री जम्मू में आतंकवादियों तक पहुंचाई जानी थी। खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक लग गई और उन्होंने जम्मू केसी थियेटर के नजदीक पहुंचते ही बस को सेना ने घेर लिया और तलाशी लेने पर उसमें से 18 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। सूत्रों ने बताया कि यह विस्फोटक सामग्री पैकेट में बंद थी जो एक महिला ने बिलावर में ड्राइवर व कंडक्टर को जम्मू बस स्टेंड में ही एक व्यक्ति को पकड़ने के लिए कहा था। इसके लिए उन्हें 200 रूपये भी दिये गए थे।

सैन्य सूत्रों ने यह भी जानकारी थी कि इससे पहले वह व्यक्ति ड्राइवर व कंडक्टर से विस्फोटक सामग्री पकड़ा सेना ने पहले ही विस्फोटक सामग्री को अपने कब्जे में ले लिया। हो सकता है कि यह कार्रवाई होते देख वह व्यक्ति मौके से फरार हो गया हो। सेना द्वारा विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े गए ड्राइवर व कंडक्टर को पुलिस की एसओजी टीम को सौंप दिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

वहीं सेना ने बरामद विस्फोटक सामग्री भी पुलिस को सौंप दी है। विस्फोटक सामग्री की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर व कंडक्टर की सूचना के आधार पर बिलावर में संदिग्ध महिला की भी तलाश की जा रही है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version