नई दिल्ली। बॉलीवुड की जानीमानी फ़िल्म ‘शोले’ में अहम कालिया का किरदार निभाने वाले विजू खोटे की 78 साल की उम्र में निधन हो गया है। विजू खोटे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। सोमवार सुबह उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर में आखिरी सांस लीं।
हिंदी फिल्मों के अलावा कई मराठी फ़िल्मों में भी उन्हें उनके बेहतरीन अभिनय के लिए सराहा गया है। विजू खोटे के निधन की ख़बर से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर है। कई लोगों ने उनकी मौत पर गहरा दुख जताया है। अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “शोले में कालिया के उनके किरदार को कभी भूला नहीं जा सकता।”
“सरकार, मैंने आपका नमक खाया है।” शोले के गब्बर सिंह के सवाल “तेरा क्या होगा कालिया” के जवाब में कालिया का डरा हुआ चेहरा हर उस व्यक्ति को याद होगा जिसने फ़िल्म ‘शोले’ देखी है। बड़ी-बड़ी मूछों वाले ये व्यक्ति विजू खोटे थे जो फ़िल्म में कालिया का किरदार निभा रहे थे।
विजू खोटे के कालिया के किरदार भले ही बेहद छोटा था लेकिन आज भी लोगों के दिलों पर इतनी गहरी छाप छोड़ी कि आज भी उन्हें कालिया के कैरेक्टर के लिए ही जाना जाता रहा है। 1994 में आई निर्देशक राजकुमार संतोषी की फ़िल्म ‘अंदाज़ अपना-अपना’ में अहम किरदार आमिर ख़ान और सलमान ख़ान का था लेकिन फिल्म में एक और दिलचस्प किरदार था रॉबर्ट का।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad