गाज़ियाबाद। आनंद औद्योगिक क्षेत्र में स्थित माडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में बीबीए, बीकाॅम विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा अपने भावों, विचारों एवं आन्तरिक योग्यताओं की अभिव्यक्ति को साकार रूप देते हुए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ”दिशा-2019” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजज्वलित कर किया गया। इसके उपरान्त
महाविद्यालय के सचिव विनीत गोयल एवं प्राचार्या डॉ निशा सिंह के द्वारा माँ सरस्वती को माल्यार्पण किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ बीबीए, बीकाॅम विभाग की छात्राओं द्वारा सरस्वती वदंना एवं स्वागत गीत के द्वारा किया गया। जिसके बाद कार्यक्रम को आगे बढाते हुए अंशिका, श्वेता, दीपक, शिवम व अन्य ने अपने आकर्षक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ निशा सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्वारा विधार्थियों में अपनी अर्तनिहित सृजनात्मक, कलात्मक क्षमताओं को अभिव्यक्त करने का एक मंच मिलता है। हर छात्र में बहुमुखी प्रतिभा छिपी होती है जिसे व्यक्त करने के लिए एक अवसर की आवश्यकता होती है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संस्थान की प्राचार्या डॉ निशा सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होने अपने व्यस्त दिनचर्या से बहुमुल्य समय निकाल कर कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी विभागाध्यक्ष एवं शिक्षण गण उपस्थित रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post