गाज़ियाबाद। एनएच24 स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफ़ेशनल एक्सीलेंस एंड मैनेजमेंट में शनिवार को आधुनिक कम्प्यूटराइजेशन के क्षेत्र में सभी को प्रभावित करने वाले विषय रीसेंट एडवांसेज इन कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पर CSI गाज़ियाबाद चैप्टर के सहयोग से आईटी, एमसीए विभाग द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें बीस से अधिक संस्थानों के साठ से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सेमिनार का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया । इंस्टिट्यूट के सचिव अनुपम गोयल, डीन एकेडेमिक्स डॉ सुगंधा गोयल, डॉ नवीन सिंह, डायरेक्टर आईटी एवं समस्त विभागाध्यक्ष सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं प्रतिनिधियों ने स्वागत किया गया। संस्था के महानिदेशक डॉ एएस मल्होत्रा द्वारा इस विषय की उपयोगिता के बारे में बताया गया ।
सेमिनार के मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिन्हा ने टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर का इतिहास, साइबर सुरक्षा जैसे फेस रिकॉग्निशन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लरनिंग मशीन के बारे में बताया। डिप्टी डायरेक्टर जनरल मिनिस्ट्री ऑफ कम्युनिकेशन, विशिस्ट अतिथि, वीके शर्मा, सी देक नोएडा ने ए०आई० और एनालिस्ट, साइबर क्राइम और सुपर कम्प्यूतिंग के बारे में बताया। एवं डॉ रंजीत सिंह एक्जीक्यूटिव मेंबर आई एस टी ई ने नॉलेज मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी,रोड मैप और एप्लिकेशन के बारे में बताया।
सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा रीसेंट एडवांसेज इन कंप्यूटर साइंस एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित महत्वपूर्ण तकनिकी एवं क़ानूनी जानकारियां प्रस्तुत की गई। नवीन कुमार सिंह, डायरेक्टर, आई टी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post