एचआरआईटी ग्रुप में हुआ ‘‘वर्ड फार्मासिस्ट डे” का आयोजन

गाज़ियाबाद। एचआरआईटी ग्रुप के प्रांगण में एच.आर. इन्स्टी्यूट फार्मेसी द्वारा आज वर्ड फार्मासिस्ट डे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम “Health Care System- role of regulators” थी। एच.आर.आई.टी. ग्रुप के वाइस चैयरमेन अजुल अग्रवाल तथा मुख्य अतिथि डॉ दीपक कुमार, निदेशक शंकर लाल हाॅस्पिटल, डॉ डीके वर्मा एम्स हाॅस्पिटल दिल्ली, डॉ अनीता शर्मा एम्स ऋषिकेश तथा उपासना तिरखा रेकी ग्रेंड मास्टर, तथा महानिदेशक डॉ वीके जैन, फार्मेसी के डायरेक्र जनरल डॉ एच.एस. लाम्बा, निदेषक डॉ आरके राॅय के द्वारा संयुक्त रूप से माॅं सरस्वती के सामने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर अंजुल अग्रवाल ने सभी छात्र-ंछात्राओं को कहा कि अपने व्यस्त समय में से अपना कुछ समय निकाल कर हम सभी को अपने स्वास्थ्य के बारे ध्यान देना जरूरी है। तथा छात्र-ंछात्राओं को स्वास्थ्य के बारे में जागरूक कराया। इस अवसर पर यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल काॅशाम्बी द्वारा फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प डॉ बलि के निर्देशन मे जिसमें ईसीजी, वी.पी, पी.एफ.टी, शुगर, फीजोथैरेपी, फीजिसीयन, कार्डोलाॅजिस्ट द्वारा लगभग तीन सौ छात्र-ंउचय छात्राओं तथा षिक्षक तथा स्टाॅफ आदि का चैकअप किया गया।

उपासना तिरखा रेकि ग्रन्ड मास्टर डिवाइन हेल्थ फाउंडेशन द्वारा सभी छात्र-ंछात्राओं तथा फैकल्टि स्टाॅफ, तथा सभी ग्रुप के उपपद पर कार्यरत सभी अधिकारियों को दिनचर्या में तनाव से मुक्त होने के लिए बडे विस्तार पूर्वक बताया। इनके टीम में रूची गोस्वामी, हीना त्यागी, कविता शर्मा, प्रीति चैहान आदि का विशेष योगदान रहा।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version