गाज़ियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंडन एयर फोर्स चौकी इंचार्ज ने बहादुरी की मिसाल पेश की है। उन्होंने अपनी जान की बाजी लागकर बुजुर्ग महिला की जान बचाई । करहेड़ा के पुल से एक महिला जिसकी उम्र 42 वर्ष रही होगी। जब वह करहेड़ा पुल पर इधर-उधर घूम रही थी। तभी लेपर्ड पर पेट्रोलिंग कर रहे,चौकी इंचार्ज रामकुमार कुंतल ने देखा की वह महिला नदी के पुल पर से कूद गई है।
जिसके बाद रामकुमार कुंतल ने अपनी जान की परवाह न करते हुए नदी में कूद गये और उस महिला को सुरक्षित बचा लिया। महिला की जान बचा कर एक मानवता की मिसाल पेश करते हुए,गाज़ियाबाद के अधिकारी अपने इस बहादुरजी दारोगा पर नाज कर रहे हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad