गाज़ियाबाद। गन्ना समिति मोदीनगर के सचिव एपी सिंह द्वारा मोदी शुगर मिल के एमडी यूके मोदी व अधिकारी वेदपाल मलिक, सुनील गुप्ता के विरोध में किसानों के साथ धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं। गन्ना सचिव ने बताया कि गन्ना समिति मे शासन के आदेश के तहत डीएम गाजियाबाद द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यवाहक निरीक्षक जितेंद्र यादव ने बताया कि सहारनपुर से चलकर यूपी गेट तक पैदल यात्रा करने वाले भारतीय किसान संगठन ने गन्ना किसानों की पेमेंट करवाने का मुद्दा दिल्ली कृषि मंत्रालय में रखा थाl माना जा रहा हैं। कि उस मांग के बाद प्रदेश सरकार ने उन सभी शुगर मिलों के मालिकों व अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जहां की शुगर मिलों द्वारा किसानों का गत वर्ष पेमेंट नहीं किया गया। गन्ना सचिव एपी सिंह ने बताया की मोदी शुगर मिल पर गत वर्ष की पेराई सत्र का 199 करोड़ रूपया मूलधन हैं। जबकि लगभग 13 करोड़ रुपया बकाया हैं।पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post