गाज़ियाबाद। स्वच्छता अभियान के सरकारी दावे की पोल शहर के सार्वजनिक जगहों व गली-मोहल्लों में जमा व बिखरा हुआ कचरा खोल रहा है। 15 अगस्त को लेकर थोड़ी बहुत हुई पहल भी अब सुस्त पड़ गयी है। हापुड़ रोड पर पुलिस लाईन के निकट स्थित ग्राम हरसाऊं की मेन रोड़ पर कचरे का अंबार लगा हुआ है। जिसकी वजह से इस सड़क से गुजरने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। केवल इतना ही नहीं सड़क पर फैले कचरे की वजह से आस-पास के दुकानदारों का साँस लेना दूभर हो गया है ।
बता दें कि यह कूड़ा नगर निगम गाजियाबाद की कूड़ा ढोने वाले छोटे वाहनों द्वारा विभिन्न कालोनियों जैसे शास्त्री नगर, चिरंजीव विहार, गोविंदपुरम, एवम अन्य स्थानों से लाकर यहां एकत्रित किया जाता हैं। इस गंदगी से विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं। जो यहां के निवासियों जैसे कि छोटे- छोटे बच्चों, वृद्ध बुजुर्गो एवम आम जनता को अपना शिकार बना रहीं हैं। इसकी शिकायत संख्या CPCBTW 3960 है। जिसपर अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई है।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post