गाज़ियाबाद। जिला सॉफ्टबॉल संघ गाजियाबाद के तत्वाधान में मुरादनगर में प्रथम जिला सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता 2019, 20 आयोजित की जा रही हैं। सेवायोजन संघ के चेयरमैन संजीव त्यागी ,अध्यक्ष मोहित चौधरी से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार 24 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महापौर आशा शर्मा ने किया।
जिला फुटबॉल संघ के चेयरमैन संजीव त्यागी ने कहा गाजियाबाद के खिलाड़ी पूरे विश्व में अपने देश का प्रदेश का और जिले का नाम रोशन करेगा और हम सब अपने जिले से खिलाडी चुनकर नेशनल और इंटरनेशनल खिलाने का काम करेंगे। सभी संघ के लोग इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश गोयल चेयरमैन आरकेजीआईटी ग्रुप के द्वारा संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम के आयोजक के रूप में अरविंद सचिव, कुलदीप बंसल, सुबोध त्यागी, मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश त्यागी, ज्ञानेंद्र सिंहल, संदीप वर्मा, अश्वनी शर्मा व संघ के सभी सदस्य आदि लोग शामिल रहे ।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post