पेट्रोल-डीजल के दाम में आया जबरदस्त उछाल, जानिए आज की कीमत

नई दिल्ली। आज गुरुवार को भी राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के कई महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव में जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है। गुरुवार को पेट्रोल में करीब 30 पैसे और डीजल में करीब 19 पैसे की भारी बढ़ोत्तरी देखी गई है। अर्थात आपको आज पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए बढ़ी हुई कीमतें चुकानी होगी। आइए जानते हैं कि आज आपके शहर में पेट्रोल और डीजल किस कीमत बिक रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 29 पैसे की भारी तेजी के साथ 72.71 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 19 पैसे की भारी बढ़ोत्तरी के साथ 66.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। कोलकाता की बात करें, तो यहां आज पेट्रोल 29 पैसे की बढ़त के साथ 75.43 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 19 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 68.42 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

मायानगरी मुंबई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 29 पैसे की भारी बढ़त के साथ 78.39 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 20 पैसे की बढ़त के साथ 69.24 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर चेन्नई में पेट्रोल 30 पैसे की बढ़त के साथ 75.56 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 20 पैसे की बढ़त के साथ 69.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

अब दिल्ली से सटे क्षेत्र नोएडा और गुरुग्राम में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं। नोएडा में आज पेट्रोल 22 पैसे की बढ़त के साथ 74.49 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है और डी़जल 19 पैसे की बढ़त के साथ 66.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। उधर गुरुग्राम में आज पेट्रोल 23 पैसे तेज होकर 72.70 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 16 पैसे तेज होकर 65.32 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version