सुदामापुरी निवासी अहद किराए के मकान में रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियों व इकलौता बेटा अरमान था। अहद के मुताबिक बुधवार दोपहर उनका इकलौता बेटा अरमान घर के बाहर खेल रहा था। काफी देर बाद भी वह घर नहीं आया तो आसपास में तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद वह मकान के सामने खाली प्लॉट में गए तो वहां शौचालय के लिए बनाए जा रहे गड्ढे में बेटे के पैर दिखाई दिए। उन्होंने आनन-फानन में उसे टैंक से निकाला तो वह अचेत अवस्था में था।
परिजनों का कहना है कि शौचालय के टैंक को खुला छोड़ दिया गया था। कूड़ा इकट्ठा हो जाने के कारण टैंक दिखाई नहीं दे रहा था। आशंका है कि कूड़े को जमीन समझकर अरमान उस पर चढ़ा होगा, जिससे वह पानी में डूब गया। परिजनों का कहना है कि प्लॉट मालिक की लापरवाही से उनके इकलौते बेटे की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि बच्चे के परिजनों ने तहरीर नहीं दी है, लेकिन प्लॉट मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है।
एसपी सीटी श्लोक कुमार ने बताया कि प्लॉट में शौचालय के लिए बनाए जा रहे टैंक में गिरकर दो साल के बच्चे की मौत हुई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। प्लॉट मालिक का पता लगाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post