गाज़ियाबाद । माॅडर्न काॅलेज ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज मोहन नगर के तत्वाधान में आज हिन्दी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्व कवि, साहित्यकार एवं लेखक कृष्ण मित्र उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव विनीत गोयल, महाविद्यालय की प्रचार्या डा0 निशा सिंह के द्वारा माॅ सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलन के साथ हुआ ।
इस अवसर पर सुप्रसिद्व कवि साहित्यकार एवं लेखक कृष्ण मित्र ने अपनी राष्ट्रिय एवं देश भक्ति से
परिपूर्ण कविताओं के द्वारा वहां उपस्थित सभी को भाव विभोर कर दिया। इसके उपरान्त महाविद्यालय के सचिव विनीत गोयल ने सभी को हिन्दी दिवस की शुभकामनाए दी और कहा कि हिन्दी केवल एक भाषा ही नही वरन हमारी संस्कृति एवं सभ्यता का एक अभिन्न अंग भी है । तथा यह हमारे भारतीय गौरव का प्रतीक है इसके प्रसार के लिए हमें सदैव प्रयासरत रहना चाहिए ।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 निशा सिंह ने भी हिन्दी के इतिहास एवं महत्व को बताते हुए कहा कि यह वैदिक भाषा वर्तमान समय में अपनी पहचान खोज रही है। अतः आवश्यकता कि हम इस गौरवमर्य भाषा को पुर्नजीवित कर अपने देश के विकास को नई दिशा एवं आयाम दे। इसके उपरान्त कार्यक्रम में बीएड, एमएड डीएलएड, बीबीए, बीसीए व बीकाम के छात्र-छात्राओं ने अपनी कविताओ एवं भाषणों के द्वारा हिन्दी भाषा का गौरवगान प्रस्तुत किया। जिसमें दीपक, कंचन, मीना गुरप्रीत, नीलम, सोनी व राशि आदि अनेक विद्यार्थियों के प्रयासो को अत्यन्त सराहना मिली । इस कार्यक्रम में डॉ धीरज सिंह, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ सुबोध बाला, नेहा बंसल, हरितिमा दीक्षित, अरविन्द पाण्डे व अनुज शर्मा सहित अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post