लखनऊ। यूपी के सिद्धार्थनगर में दो पुलिसकर्मियों को एक शख्स के साथ बेरहमी से मारपीट के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद यह कार्रवाई की गई है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
हालांकि मारपीट की घटना क्यों हुई इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स और पुलिसकर्मियों के बीच ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर बहस हुई थी। जिस समय पुलिसकर्मी युवक को मार रहे थे उसके साथ एक छोटा बच्चा भी था जो मारे घबराहट के इधर-उधर भाग रहा था। इस पूरी घटना का वीडियो किसी राहगीर ने बना लिया।
जिन दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है उनके नाम इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा और हेड कांस्टेबल महेंद्र प्रसाद है। बताया जा रहा है कि इस घटना में युवक के साथ मौजूद बच्चा भी और उसके हाथ भी चोट आई है। वहीं वीडियो में कुछ राहगीर पुलिसकर्मियों से रहम की भी अपील कर रहे हैं ताकि बच्चे को वह युवक घर पहुंचा सके।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post