गाज़ियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए से छः दिवसीय आर्ट ऑफ लिविंग शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय तथा आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अर्न्तगत आयोजन किया गया।
इस शिविर के माध्यम से छात्रों में परस्पर सहयोग, आत्मविश्वास तथा आत्मनियंत्रण के गुणों को निखारने का प्रयास किया गया एवं छात्रों को तनाव से बचने तथा अपनी जीवनशैली में सकारात्मक विचारों को सम्मलित करने के लिए प्रेरित किया गया। इस शिविर का लक्ष्य छात्रों को मानसिक व शारीरिक रुप से स्वस्थ बनाना व उनकी योग्यताओं में सुधार करना था। शिविर में आयोजित गतिविधियों में छात्रों ने बढ-चढ कर भाग लिया तथा छात्रों ने जीवन में इसको प्रयोग में लाने का संकल्प किया।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad