गाजियाबाद। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में टॉप-10 में स्थान पाने के लिए नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नगर निगम अब हर वार्ड में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनाएगा। इन सेंटरों में कचरा डंप कर प्लास्टिक, लोहा, लकड़ी और अन्य ऐसे सूखे कचरे को अलग किया जाएगा, जिसे रिसाइकिल किया जा सके। नगरायुक्त ने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर स्वच्छता एप पर आने वाली शिकायतों का 24 घंटे में निस्तारण करने के निर्देश भी दिए हैं।
नगरायुक्त दिनेश चंद्र ने अपर नगरायुक्त व प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी बरसाती नालों को चिह्नित कर ठोस कूड़े को रोकने के लिए उन पर जाली लगाई जाए। मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनाए जाने के लिए जल्द से जल्द हर वार्ड में जमीन चिह्नित की जाए और 30 अक्तूबर तक इसकी कार्ययोजना बनाकर उपलब्ध कराई जाए। स्वच्छता एप पर आने वाली शिकायतों का 24 घंटे में निस्तारण कर रिपोर्ट पेश करें।
शहर में घरों, औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं अन्य शौचालयों का सर्वेक्षण कराया जाए और रिपोर्ट तैयार कराई जाए कि इकाईयां, सीवरेज सेप्टिक टैंक व ट्विन पिट सिस्टम से जुड़ी है। विलोपित कूड़ा घरों के आस-पास साफ-सफाई नियमित कराकर उद्यानीकरण कराया जाए और नियमित रखरखाव किया जाए। बैठक में अपर नगरायुक्त आरएन पांडेय, प्रमोद कुमार, एसबीएम प्रभारी एके मिश्रा, चीफ इंजीनियर मोइनुद्दीन खान, अधिशासी अभियंता आनंद त्रिपाठी, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी वीपी शर्मा व सभी जोन के सेनिटरी इंस्पेक्टर मौजूद रहे।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post