गाजियाबाद । जिला अस्पताल की ओपीडी में अवकाश के बावजूद 11 बजे के बजाय दोपहर दो बजे तक संचालित हुई। हालांकि ओपीडी में सिर्फ फिजीशियन ने ही मरीजों का इलाज किया, जबकि अन्य चिकित्सक 11 बजते ही ओपीडी से घर चले गए।
अगले महीने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करने आ रही कॉमन रिव्यू मिशन की टीम को लेकर स्वास्थ्य विभाग में खासा खौफ पसरा हुआ है। टीम के आने से पहले ही अस्पतालों में पहुंचने वाले सभी मरीजों का उपचार किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि शासन और केंद्र की ओर से किसी तरह की फटकार से बचा जा सके। इस खौफ का आलम यह है कि जिला एमएमजी अस्पताल में मंगलवार को छुट्टी के दिन भी दो बजे तक ओपीडी जारी रही। हालांकि केवल एक ही डॉक्टर ओपीडी में मरीजों को देखते रहे जबकि अन्य डॉक्टर 11 बजे ही अपने कमरे से चले गए।
कॉमन रिव्यू मिशन की टीम अक्टूबर में एक सप्ताह तक जिले के स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करेगी। इस दौरान अस्पतालों में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और बजट की भी जांच की जाएगी। टीम अपनी रिपोर्ट शासन और केंद्र सरकार को सौंपेगी। ऐसे में यदि कहीं कोई गड़बड़ी मिलती है तो सीधा केंद्र स्तर से कार्रवाई हो सकती है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी खौफ में हैं। सीएमएस ने अस्पताल में तैनात फिजीशियन डॉ. आरपी सिंह को सभी मरीजों को देखने के बाद ही ओपीडी छोड़ने के निर्देश दिए, जबकि अन्य डॉक्टर 11 बजे से पहले ही ओपीडी छोड़कर चले गए।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post