ट्रांस हिंडन क्षेत्र में इंदिरापुरम काला पत्थर रोड का लेफ्ट टर्न सोमवार से आज जन के लिए खोल दिया गया। इससे गाजियाबाद के विजय नगर, प्रताप विहार, छिजारसी के अलावा नोएडा और दिल्ली की तरफ जाना आसान हो गया है। हालांकि यूपी गेट की तरफ से आकर काला पत्थर रोड से इंदिरापुरम में आने के लिए अभी करीब एक हफ्ते इंतजार करना होगा। बिजली की लाइन शिफ्ट होते ही इस हिस्से पर बचा सड़क का काम पूरा कर लिया जाएगा।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को चौड़ा किए जाने की वजह से इंदिरापुरम की काला पत्थर रोड को बंद कर दिया गया था। उस समय नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने करीब 15 दिन में काम पूरा करने का भरोसा दिया था लेकिन इसमें एक महीने से ज्यादा लग गया। इस दौरान लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। विजयनगर, नोएडा और दिल्ली आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी हो रही थी।
काला पत्थर रोड खुलने के बाद नोएडा और दिल्ली जाने वालों को काफी राहत मिलेगी। वाहन चालक काला पत्थर रोड से लेफ्ट टर्न लेकर थोड़ा आगे जाने के बाद सर्विस रोड से होते हुए शिप्रा अंडरपास पहुंच जाएंगे। यह अंडरपास इंदिरापुरम 400 केवीए सब स्टेशन से लगा हुआ है। यहां से नोएडा और दिल्ली के लिए निकल सकेंगे। विजय नगर की तरफ जाने वाले सीधे एनएच-9 से होते हुए आगे बढ़ जाएंगे।
काला पत्थर का लेफ्ट टर्न बंद होने से इंदिरापुरम के शिप्रा सन सिटी रोड पर ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया था। पीक ऑवर में यहां काफी जाम लग रहा था। इससे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad