आज अंबेडकरनगर जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में बड़ा हादसा हो गया। सभा स्थल पर भगदड़ में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोगों के घायल होने की खबर है। सभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देखने के लिए भगदड़ मच गई। इस दौरान एक सफाईकर्मी सुरेश की मौत हो गई।
बताया गया कि दोपहर में जब मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर आया तो उसे देखने के लिए भगदड़ शुरू गई और उपस्थित भीड़ में धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान सफाईकर्मी सुरेश असुंतलित होकर गिर पड़े और कई लोग उनके ऊपर पैर रखकर भागे। भीड़ में दबने से सुरेश की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान दो अन्य लोग भी घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि वहां के प्रशासन ने पर्याप्त इंतजाम नहीं किए थे। इसके चलते यह हादसा हुआ।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad