ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के उरण (नवी मुंबई) स्थित गैस प्लांट में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि कई कर्मचारी फंसे हुए बताए जा रहे हैं। अग्निकांड कीस ऊचना मिलते ही ONGC के दमकल कर्मचारी गाड़ियों समेत मौके पर पहुँचकर आग को काबू में पाने की कोशिश कर रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई पुलिस और ओएनजीसी ने प्लांट के आसपास के दो किलोमीटर के इलाके को खाली करा लिया है।
गैस कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि आज (मंगलवार) सुबह ओएनजीसी के उरण स्थित ऑयल प्रोसेसिंग और गैस प्रोसेसिंग प्लांट के स्ट्रॉर्म वॉटर ड्रेनेज में आग लग गई है। ओएनजीसी फायर सर्विस एंड क्राइसिस मैंनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। ऑयल प्रोसेसिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और गैस को हजीरा प्लांट में डायवर्ट कर दिया गया है।’
एलेक्ट्रोनिक मीडिया से मिल रही सूचनाओं के अनुसार यह आग मंगलवार सुबह लगभग सात बजे आग लगी। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं से भर गया। आग कितनी भीषण है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि कई घंटों के बाद भी इस पर काबू नहीं पाया जा सका है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post