केंद्र में मोदी और प्रदेश में योगी सरकार भले ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्कूल चले हम जैसे लोक लुभावन नारे लगाकर वाहवाही लूट रही हो, मगर सरकार के ही एक विभाग की लापरवाही के कारण करीब 300 बच्चे गर्मी में बैठकर पढ़ने को मजबूर हैं।
गाज़ियाबाद नगर निगम के वार्ड -36 स्थित प्रह्लादगढी प्राथमिक विद्यालय में जहां 300 करीब बच्चे पढ़ने आते हैं वहां विद्युत विभाग द्वारा बिजली काट दी गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना यह बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बकाया होने के कारण काट दी गई है। स्थानीय पार्षद अरविंद चौधरी उर्फ चिंटू का कहना है कि वे शीघ्र ही गाज़ियाबाद नगर निगम, विद्युत विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिलकर स्कूल की बिजली लाइन चालू करवाने का प्रयास करेंगे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post