सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर शनिवार दोपहर शाहजहांपुर पहुंची दिल्ली पुलिस ने एलएलएम छात्रा के माता और पिता से मुलाकात की। माता और पिता को पुलिस टीम ने कोर्ट का आर्डर दिखाया। इसके बाद छात्रा के माता-पिता और भाई दिल्ली के लिए पुलिस टीम के साथ रवाना हो गए।
बता दें कि पूर्व गृहराज्यमंत्री व एसएस लॉ कालेज के सर्वेसर्वा स्वामी चिन्मयानंद पर एलएलएम छात्रा ने वीडियो वायरल कर गंभीर आरोप लगाए थे। इस दौरान 23 अगस्त से छात्रा लापता भी हो गई थी। कालेज के हास्टल में छात्रा के रूम में ताला पड़ा था। छात्रा के पिता ने वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर शाहजहांपुर चौक कोतवाली में मुकदमा भी दर्ज कराया था। इसके बाद इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान में ले लिया था। पुलिस ने छात्रा और उसके दोस्त को राजस्स्थान के दौंसा जिले से शुक्रवार को बरामद किया था। इसके बाद छात्रा को सुप्रीम कोर्ट में पेश किया गया।
जहां छात्रा ने अपने माता-पिता से मिलने के बाद ही बयान देने की बात कही थी, साथ ही कहा था कि उसे यूपी में डर लगता है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने छात्रा को तीन दिन के लिए दिल्ली में रोकने की व्यवस्स्था की। दिल्ली पुलिस को उसकी सुरक्षा में तैनात किया। दिल्ली पुलिस को ही आदेश दिया कि छात्रा के माता और पिता को वह अपनी सुरक्षा में शाहजहांपुर से दिल्ली लेकर आए। दिल्ली पुलिस दो गाड़ियों से शनिवार दोपहर 12.25 मिनट पर शाहजहांपुर छात्रा के घर पहुंची।
कुछ देर तक माता-पिता से बातचीत की। इसके बाद पिता के कहने पर दिल्ली पुलिस ने उन्हें कोर्ट का आर्डर दिखाया। फिर माता-पिता, भाई और छोटी बहन दिल्ली पुलिस की गाड़ी से ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए। शहर से निकलने के बाद पिता को याद आया कि वह एक बैग घर पर ही भूल गए हैं। उन्होंने किसी को फोन किया, उसने बैग ले जाकर गर्रा पुल पर दिया। दिल्ली पुलिस टीम में 10 लोग थे, जिसमें एक महिला इंस्पेक्टर व इंस्पेक्टर विक्रमजीत सिंह भी थे। पीड़िता के परिवार को ले जाते समय दोनों रोड ब्लॉक कर दी गई थीं।
पिता बोले, बेटी से मिलने के बाद ही अब कुछ कह पाऊंगा। पिता ने कहा कि डर तो अभी बना हुआ है लेकिन सुप्रीम कोर्ट के इस मामले में आ जाने से हमें न्याय की उम्मीद दिखने लगी है। कहा कि बेटी से जाकर विचार विमर्श करेंगे। तभी वह बयान देगी। पिता ने यह भी कहा कि अभी हमें यह नहीं पता है कि बेटी के पास कौन से सबूत हैं, अब उससे दिल्ली में मुलाकात के बाद ही पता चल सकेगा कि पूरा मामला है क्या। उन्होंने कहा कि बेटी से बात होने के बाद और कोर्ट में बयान होने के बाद ही मीडिया से बात करेंगे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post