बिजली विभाग लगातार राजस्व वसूलने के लिए छापामारी कर रहा है। ऐसे में शुक्रवार को विभाग की ओर से सरकारी दफ्तरों में कार्रवाई की गई। बीएसएनएल के 10 दफ्तरों के कनेक्शन काट दिए, जिससे बैंकों और आम उपभोक्ताओं के घरों पर जा रही बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा ठप हो गई। इससे बैंकों में हाहाकार की स्थिति बन गई है। ग्राहकों को घंटों तक बैंकों लगे रहना पड़ा रहा है।
बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिमी यूपी में बने बीएसएनएल के दफ्तरों पर विद्युत निगम का करीब 19 करोड़ रुपये बकाया है। बिजली विभाग ने शासन के आदेशानुसार शुक्रवार को बीएसएनएल के दफ्तरों में कार्रवाई की। इसके तहत गोविंदपुरम के दो ऑफिस की सुबह 10 बजे कनेक्शन काटा गया। इसके बाद चिरंजीव विहार, अवंतिका, संजय नगर, वसुंधरा समेत 10 ऑफिस की बिजली कनेक्शन काट दिए। इसके बाद बिजलीघरों से जाने वाले इंटरनेट और कॉलिंग सेवा ठप हो गई।
आम लोगों के घरों के साथ-साथ शहर के बैंकों में भी इसका असर देखने को मिला। बैंकों में इंटरनेट सेवा ठप होने के बाद ग्राहकों को घंटों तक बैंक में अपने काम के लिए समय बिताना पड़ा। करीब तीन से चार घंटे तक ग्राहक बैंक में ही परेशान होने लगे। इसमें आरडीसी का सिंडिकेट बैंक व इलाहाबाद, गोविंदपुरम का पीएनबी समेत कई प्राइवेट बैंक, अंवतिका कॉलोनी के बैंक समेत कई बैंकों के अधिकारियों को परेशानियां झेलनी पड़ी। हालांकि बाद में बैंकों ने औपचारिक व्यवस्था कर ग्राहकों का काम किया। तकनीकी एक्सपर्ट पवन सिंह ने बताया कि बैंकों का सर्वर बीएसएनएल के इंटरनेट पर तेजी से काम करता है।
जिले में सरकारी विभाग पर बकाया 13 करोड़ रुपये
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिले में बने सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग का 13 करोड़ 51 लाख रुपये बकाया है। इनमें सभी से अधिक बकाया शहरी क्षेत्र के विभागों पर है, जिनमें पुलिस, बीएसएनएल, नगर निगम, प्रशासन और न्यायिक व्यवस्था शामिल हैं। ऐसे में विभाग की ओर से सभी विभागों को पहले ही नोटिस दे दिया गया था। ऐसे में अब विभाग की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
बीएसएनएल गाजियाबाद के जीएम संजीव त्यागी के अनुसार बिजली विभाग ने हमारे 10 टेलीफोन एक्सचेंज के कनेक्शन काटे हैं। उपभोक्ताओं को परेशानी न हो, इसके लिए जल्द से जल्द व्यवस्था की जा रही है। अधिकारियों को बिल के बारे में बता दिया गया है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post