गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की टीम ने महेंद्र एंक्लेव में बगैर नक्शा पास कराए अवैध रूप से बने 5 भवनों को जेसीबी मशीन गिरा दिया। जबकि एक मकान को सील किया गया। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के आदेश पर यह बड़ी कार्रवाई की गई।
जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आरपी सिंह ने सहायक अभियंता योगेश कुमार पटेल, अवर अभियंता संजय मेहरोत्रा, संजय तिवारी, रमेश चंद्र, जीडीए इंस्पेक्टर जितेंद्र कालरा और कविनगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में महेंद्रा एन्कलेव में यह कार्रवाई की। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान भवन स्वामी और आसपास के लोगों ने जमकर टीम का विरोध किया। मगर पुलिस फोर्स अधिक होने के चलते पुलिस ने लाठी फटकारकर उन्हें खदेड़ दिया।
जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आरपी सिंह ने बताया कि यूपी नगर नियोजन एंव विकास अधिनियम-1973 की धारा-14,15 व 16 का उल्लंघन कर अवैध रूप से निर्माण करने पर भवन स्वामियों को कारण बताओ पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। मगर नोटिस का जवाब दिए बगैर अवैध निर्माण किया जा रहा था। सोमवार को टीम के साथ महेंद्रा एन्कलेव में ए-2 वीरपाल सिंह तोमर पुत्र रणधीर सिंह,जी-49 महेंद्रा एन्कलेव के सामने मुकेश कुमार, सतीश कुमार,खसरा नंबर-765 गांव हरसांव निकट अवंतिका और अवंतिका फेज-2 के सामने सतीश राणा, मनोज कुमार द्वारा अवैध मकान बनाए जा रहे थे। जिन्हें जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया।
इसके अलावा भवन संख्या- एडी-24 के सामने अवंतिका मेन रोड पर सोनू शर्मा का अवैध मकान ध्वस्त किया गया। अवंतिका एक्सटेंशन में भवन संख्या-ईएफ-125 नीलम दत्ता पत्नी उमेश दत्ता का अवैध निर्माण किए जाने पर भवन को सील करने की कार्रवाई की गई।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
#incredibleINDIA, #BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #PetrolPrice, #MarketNews, #HindiNews, #UPNews, #ChandraYaaan2