खाद्य सुरक्षा को लेकर खोड़ा और इंदिरापुरम में चला अभियान, लिए गए सभी नमूने पास

खाद्य सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत मोबाइल लैब के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम शुक्रवार को खोड़ा एवं इंदिरापुरम पहुँची। इस दौरान खोड़ा में 20 तथा इंदिरापुरम से 88 नमूनों की जाँच की गई। इस प्रकार सभी 108 नमूने मानक के अनुकूल पाए गए।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं प्रभारी अभिहित अधिकारी एनएन झा ने जानकारी दी कि इस आभियान के तहत खाद्य सुरक्षा को लेकर खाद्य व्यवसायियों और उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। वहीं, इंदिरापुरम व्यापार मंडल का भी इसमें सहयोग मिला। विभाग की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, बी.के. सिंह, प्रिय सिंह व सतेंद्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version