अलवर – मॉब लिंचिंग का शिकार हुए हरीश जाटव के परिवार से मिलेंगे सचिन पायलट

राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट आज अलवर जिले में मॉब लिंचिंग में मारे गए हरीश जाटव के घर परिजनों से मिलने पहुंचेंगे। हरीश जाटव के पिता रत्तीराम जाटव ने हाल ही आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद दलित समाज में गहलोत सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश सामने आया था। इंसाफ की मांग पर दलित समाज ने धरना दिया और इसके चलते तीन दिन तक रत्तीराम के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका था। आखिरकार जिला कलेक्टर ने संघर्ष समिति को दरकिनार कर सीएम अशोक गहलोत के आश्वासन को पीड़ित परिवार तक पहुंचाया था और समाज ने धरना समाप्त कर दिया था।

अलवर के टपूकड़ा इलाके के झीवाना गांव निवासी रत्तीराम जाटव ने बेटे हरीश की मॉब लीचिंग में मौत के बाद न्याय नहीं मिलने और आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। रत्तीराम के परिवार ने उन्हें पुलिस की कार्यशैली से परेशान होना भी बताया। रत्तीराम की मौत के बाद पीड़ित परिवार और दलित समाज के लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, मुआवजे के साथ दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांगों को लेकर टपूकड़ा सीएचसी पर धरना दिया था।

आपको बता दें कि हरीश जाटव मॉब लिंचिंग और रत्तीराम आत्महत्या मामले में टपूकड़ा में धरने के दौरान हरीश की गर्भवती पत्नी रेखा जाटव ने पुलिस थाने पर 4 बेटियों के साथ सुसाइड की चेतावनी दी थी। रेखा ने कहा था कि मेरे पति को मार डाला गया है. और अब न्याय नहीं मिला तो अब मैं भी अपनी बेटियों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर लूंगी।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version