गाज़ियाबाद पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जो खुद को गाज़ियाबाद में पूर्व में तैनात एक आइपीएस अधिकारी की पत्नी बताती है। महिला पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो पर अशोभनीय टिप्पणी करने का भी आरोप है। इस महिला पर आरोप यह भी है कि उसने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल पर न्यूज चैनल की एंकर की फोटो लगा युवक को नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख रुपये ठग लिए थे। आरोपित महिला ने थाने पर जमकर हंगामा काटा और पुलिस पर अपहरण का आरोप लगाया। सीओ सिटी (2) आतिश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम को दिप्ती शर्मा को साहिबाबाद इलाके से गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल, गोविदपुरम 29 मार्च को निवासी हरेंद्र कुमार ने कविनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गार्गी नाम की फेसबुक प्रोफाइल से उसे न्यूज चैनल में जॉब का झांसा दिया गया। प्रोफाइल पर न्यूज एंकर की फोटो लगी देखकर उन्होंने एक लाख रुपये दे दिए। इसके बाद उसने जवाब देना बंद कर दिया था। प्रोफाइल की जांच में पता चला कि एंकर की फोटो उसके प्रोफाइल से चोरी किए गए थे। सीओ ने बताया कि साइबर सेल की जांच के बाद इस फर्जीवाड़े में दिप्ती शर्मा का नाम सामने आया था। दिप्ती ने इस मामले में कोर्ट से अरेस्टिग स्टे ले लिया था। स्टे तीन-चार दिन पहले ही खत्म हुआ था।
कोर्ट के आदेश पर दिप्ती के खिलाफ साहिबाबाद थाने में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाने का भी केस दर्ज है। उसके खिलाफ सिहानी गेट थाने में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की फोटो के साथ फेसबुक पर अशोभनीय टिप्पणी करने का भी केस दर्ज है। पुलिस के मुताबिक अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर गाजियाबाद में एसपी सिटी रहे दो आइपीएस अधिकारी की फोटो डालकर भी अजीबोगरीब पोस्ट कर रखी हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार एक आइपीएस अधिकारी को वह अपना पति भी बताती है। हालांकि वह पहले से ही शादीशुदा हैं। उक्त आइपीएस की फोटो को एडिट कर अपनी फोटो जोड़कर कई पोस्ट कर रखी हैं।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post