जयपुर की राजकुमारी और राजस्थान के राजसमंद से बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने दावा किया है कि उनका राजघराना भगवान राम के पुत्र कुश का वंशज है। दीया ने रविवार को कहा, ‘इस दावे का आधार हमारे पास है। हस्तलिपि, वंशावली और दस्तावेज हमारे पोथी खाने में मौजूद हैं।’ सांसद ने इन दस्तावेजों को भी सार्वजनिक किया है। दीया कुमारी ने राम मंदिर मुद्दे का जल्द समाधान होने की मांग भी की।
अयोध्या मामले पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई के दौरान भगवान राम के वंशज के बारे में उठे सवाल पर दीया कुमारी ने कहा, ‘अदालत ने पूछा कि भगवान राम के वंशज कहां है..दुनियाभर में भगवान श्रीराम जी के वंशज हैं। इसमें मैं और मेरा परिवार भी शामिल हैं, हम भगवान श्रीराम के पुत्र कुश के वंशज हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भगवान श्रीराम सब की आस्था के प्रतीक हैं। राम मंदिर मामले की सुनवाई तेजी से हो और अदालत जल्द अपना फैसला सुनाए, यही हमारी मंशा है। मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए और इसमें रुकावटें नहीं आनी चाहिए।’
आपको बता दें कि गत शुक्रवार को अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रामलला पक्ष के वकील के पराशरन से यह पता लगाने को कहा था कि क्या भगवान राम के वंश का कोई सदस्य अयोध्या में रहता है। इसके बाद राजकुमारी दीया कुमारी का यह दावा सामने आया है। पीठ ने कहा था, ‘हम सिर्फ सोच रहे हैं कि क्या ‘रघुवंश’ वंश का कोई व्यक्ति अब भी (अयोध्या में) रह रहा है।’ पीठ ने कहा कि यह जिज्ञासा वश पूछा जा रहा है। पराशरन ने जवाब दिया, ‘मुझे जानकारी नहीं है। हम इसका पता लगाने की कोशिश करेंगे।’ सुप्रीम कोर्ट अब अयोध्या मामले में रोजाना सुनवाई कर रहा है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post