आज सुबह कविनगर थाना क्षेत्र में डबल टंकी के पास वाहन चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया और भागने की कोशिश करने लगे।
यह घटना लगभग 11.30 बजे की है। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए धर्मेन्द्र उर्फ टिंडी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की कार्यवाही में उसके पैर में गोली लगी है। टिंडी शामली थाने से फरार एक अपराधी है और वह वर्ष 2017 से अपराध चल रहा है। उस पर 50 हज़ार रुपए का इनाम घोषित है।
मुठभेड़ के दौरान एक मुख्य आरक्षी पंकज भी घायल हो गया है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। टिंडी का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है। 2017 से जनपद शामली से फरार चल रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चोरी की मोटर साईकल, 1 पिस्टल 9mm, 2 खोखा और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न थानों में लूट, चोरी व अन्य अपराधों के लगभग 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
#BreakingNews, #Ghaziabad, #HamaraGhaziabad, #VishalPandit, #indian, #india, #follow, #instagram, #NewIndia, #Article370, #JammuKashmirWithIndia