उत्तर प्रदेश सरकार ने एक दिन में 22 करोड़ पौधे लगाए और गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया है। गिनेस बुक के अधिकारियों ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक निश्चित समय सीमा के अंदर 66,000 पौधों के वितरण के लिए गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट सौंपा। प्रदेश सरकार ने भारत छोड़ो आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर शुक्रवार को ‘वृक्षारोपण महाकुंभ’ का आयोजन किया था।
इसके अंतर्गत एक दिन में 22 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे शाम 5 बजे तक पूरा कर लिया गया। बीते कई दिनों से इसको लेकर पूरे प्रदेश में तैयारी चल रही थी। शुक्रवार सुबह इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रयागराज से हुई थी। पौधारोपण के इस खास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया।
गिनेस बुक में इस रिकॉर्ड के दर्ज होने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘हमारा दायित्व है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण दें।’ उन्होंने अगले साल 25 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया। सीएम ने कहा कि हमें समझना होगा कि अगर पेड़ हैं, तो जल है और जल होगा, तो ही कल होगा।उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ज्यादा से ज्यादा पीपल, बरगद, पाकड़, देसी आम, सहजन आदि के पौधे लगाएं।
बता दें कि इस प्रदेशव्यापी अभियान में स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स, शिक्षक, समाजसेवी संस्थाओं और लगभग सभी सरकारी विभागों को शामिल किया गया था। खबर लिखे जाने तक प्रदेश में कुल तय लक्ष्य से भी ज्यादा 22,37,46,180 पौधे लगाए जा चुके थे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post