अवैध निर्माण में कराते थे मदद, जीडीए के तीन सुपरवाइज़र हुए सस्पेंड

गाज़ियाबाद में बढ़ रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए जीडीए (गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण) ने सख्त कार्रवाई का फैसला लिया है। इसके तहत राजेंद्र नगर इलाके में एक अवैध निर्माण पर तीन सुपरवाइजरों को निलंबित कर दिया गया। इस मामले में इलाके के अवर अभियंता के निलंबन के लिए शासन से संस्तुति की गई है। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा का कहना है कि आने वाले समय में सभी सुपरवाइजरों को सख्त आदेश दिए गए हैं कि अवैध निर्माण पर सीधे कार्रवाई होगी।

जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के आदेश पर हाल ही में उड़दस्ता बनाकर ओएसडी वीके सिंह और अपर सचिव सीपी त्रिपाठी के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन किया था। इस उड़नदस्ते ने साहिबाबाद और शालीमार गार्डन में शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई। इस मामले में जीडीए के प्रवर्तन जोन-7 अंतर्गत साहिबाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में ओएसडी वीके सिंह से शिकायत के आधार पर क्षेत्र में जांच कराई गई। जांच में बगैर नक्शा स्वीकृत कराए ही 3 मकानों में अवैध निर्माण पाए गए। जीडीए प्रवर्तन जोन-7 अंतर्गत 3 सुपरवाइजर को उपाध्यक्ष के आदेश पर निलंबित कर दिया गया जबकि अवर अभियंता के खिलाफ शासन को पत्र भेजा गया है। गोपनीय कमेटी की जांच रिपोर्ट पर सुपरवाइजर और अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई की गई है। अवैध निर्माण को लेकर अवर अभियंता एवं सुपरवाइजर को कोई रियायत नहीं दी जाएगी।

आपको बता दें कि जीडीए में अवैध निर्माण पर नज़र रखने के लिए में 250 अवर अभियंता और 250 सुपरवाइजर 8 प्रवर्तन जोन में कार्यरत हैं। ताकि अवैध निर्माण पर नजर रखने के साथ इनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा का कहना है कि सभी सुपरवाइजरों और अवर अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं। अवैध निर्माण पर निलंबन की कारवाई की जाएगी।

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version