मंदी की मार अब गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) पर भी पड़ने लगी है। हालांकि अगर आप घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह एक खुशखबरी है। अब आप मधुबन बापूधाम योजना के ईडब्ल्यूएस और एलआईजी फ्लैट 55 फीसदी कम कीमत से खरीद सकेंगे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) पांच अगस्त को एक महीने तक चलने वाली ऑनलाइन स्कीम लांच कर रहा है। इसमें नाम आने वाले व्यक्ति को साढ़े चार लाख में ईडब्ल्यूएस और 10.80 लाख में एलआईजी फ्लैट मिल सकेगा।
जीडीए ने 2004 में 1234 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना बसाने की योजना बनाई थी। इसके बाद यहां कई पॉकेट में ईडब्ल्यूएस और एलआईडी का निर्माण किया। इसमें से अभी तक 466 ईडब्ल्यूएस और एलआईडी बिके नहीं हैं। अब जीडीए ने इन्हें बेचने के लिए शासनादेश के अनुसार कीमत तय कर दी है। वहीं प्राधिकरण अभी तक इन्हें बनाने पर आई लागत के हिसाब से बेच रहा था। पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने ईडब्ल्यूएस और एलआईजी भवनों को शासनादेश के अनुसार ही बेचने का निर्देश दिया है। जीडीए के अधिकारियों का कहना है कि पहले कीमत दोगुनी थी, लेकिन बाज़ार के हालात देखते हुए अब कीमत में कटौती कर दी गई है।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post