गाज़ियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट तक बनी देश की सबसे लंबी सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड के डीएनडी तक विस्तार की कवायद तेज हो गई है। छह महीने में जीडीए की ओर से पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर एलिवेटेड रोड के विस्तार किये जाने की उम्मीद है। एलिवेटेड रोड के अलाइनमेंट व डीएनडी के पास बनने वाले जंक्शन को एनसीआरटीसी, नोएडा प्राधिकरण और पीडब्ल्यूडी की मंजूरी मिल चुकी है। जीडीए ने प्रोजेक्ट का रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) तैयार करने को सलाहकार की नियुक्ति कर दी है। एलिवेटेड रोड का विस्तार हिंडन कैनाल बैंक से लेकर चिल्ला रेगुलेटर और फिर डीएनडी तक किया जाना प्रस्तावित है।
जीडीए वीसी कंचन वर्मा का कहना है कि एलिवेटेड रोड विस्तार के प्रोजेक्ट को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर विकसित करने की योजना है। आरएफपी तैयार करने के लिए सलाहकार फर्म की नियुक्ति कर दी गई है। तीन माह में प्रस्ताव तैयार होने के बाद आवेदन मांगे जाएंगे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post