गाज़ियाबाद। दिल्ली बॉर्डर गाज़ियाबाद, मोहन नगर चौराहा पर रविवार (28 जुलाई) को हेलमेट मैन राघवेंद्र कुमार शाम 4 बजे कांवड़ियों को नि:शुल्क हेलमेट बाटेंगे। राघवेंद्र बताते हैं कि चौराहा से गुजरने वाले हर कावड़ियों को उनकी सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट वितरित किया जाएगा। शिवभक्त जिस रंग का वस्त्र पहने होंगे उन्हें उसी रंग से मिलताजुलता हेलमेट दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों के पालन हेतु जागरूक भी किया जाएगा।
आपको बता दें, पिछले साल भी राघवेंद्र ने कांवड़ियों को हेलमेट बांटा था। राघवेंद्र गाज़ियाबाद तथा अन्य शहरों में भी समय समय पर हेलमेट देकर जागरूक करते रहते हैं। हेलमेट मैन अब तक भारत के विभिन्न राज्यों में सभी धर्मों के लोगों को 22000 हेलमेट बाट चुके हैं।
आपको बता दें, हर साल हजारों कांवरियों की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है। फिर भी घटना से लोग जागरुक नहीं हो पाते, और सड़कों पर लंबी दूरी के बावजूद भी हेलमेट का प्रयोग नहीं करते। कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर इस सराहनीय कार्य के लिए हेलमेट मैन राघवेंद्र को हमारा गाज़ियाबाद की टीम का सलाम।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post