गाज़ियाबाद में एनएच 24 स्थित हाई टेक इंजीनियरिंग कॉलेज में शनिवार को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर पूर्व सैनिक जन कल्याण समिति की ओर से शहीद सम्मान एवं पूर्व सैनिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष एडवोकेट बीसी बंसल ने एवं सचिव रक्ष्मण सिंह राठी ने किया।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने शहीद प्रतिमा को गार्ड ऑफ आनर्स व सैलूट किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि अनुसंधान परिषद के चेयरमैन कैप्टन विकास गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि एनसीसी ग्रुप कमांडेंट ब्रिगेडियर एसपी सिन्हा, ब्रिगेडियर वीएस चौधरी, महिला विंग अध्यक्ष विनु चौधरी व कॉलेज के डॉ. विहंग गर्ग ने शहीद परिजनों को सम्मान चिन्ह भेट किया। इस दौरान सहसंयोजक वैटरन कुलदीप सिरोही ने अपने कारगिल युद्ध के संस्मरण सुनाये, परिवर्तन स्कूल द्वारा कारगिल युद्ध की झांकी प्रस्तुत की।
इस अवसर पर चौधरी महिपाल सिंह, प्रमोद धनकड़, गजेन्द्र फौजी, बृजमोहन वर्मा, मेजर आरपीएस चौहान, आरएन सिंह, रणवीर सिंह, डीपी सिंह व सैनिक परिवारों के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad