हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस-प्रशासन के उच्च अधिकारी पूरी तरह सतर्क हैं। डीएम डा.अजय शंकर पांडेय व एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग व पाइप लाइन मार्ग का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ एडीएम सिटी शैलेन्द्र सिंह, एसपी सिटी श्लोक कुमार, एसपी ट्रैफिक श्याम नारायण सिंह, उपजिलाधिकारी मोदीनगर डीपी सिंह व उपजिलाधिकारी सदर के अलावा मुरादनगर थानाप्रभारी ओपी सिंह सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहें।
इस दौरान डीएम ने कांवड़ मार्ग पर लगाए गए सेवा शिविरों में साफ-सफाई व पानी की समुचित व्यवस्था को देखा। उन्होंने शिव भक्तों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने और शिविरों में सफाई के विशेष निर्देश दिए। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह अपने अधीनस्थ अधिकारियों के काफिले के साथ सबसे पहले मुरादनगर गंगनहर स्थित शनि मंदिर घाट पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने उपजिलाधिकारी मोदीनगर डीपी सिंह व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जल्द से जल्द खामियां दूर करने को कहा। गंगनहर पर हर वक्त गोताखोर तैनात करने के भी आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने मुरादनगर गंगनहर पटरी कांवड़ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को शिविरों पर हर वक्त पानी की सुविधा के साथ-साथ साफ-सफाई में कोई कोताई न बरतने की हिदायत दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों व आम लोगों के साथ नम्रता व शालीनता से पेश आने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं की जाएगी। इसके साथ ही डीएम-एसएसपी ने पाइप लाइन मार्ग पर लगे सेवा शिविर में पहुंचकर जांच पड़ताल कर प्लास्टिक गिलास व पॉलीथिन का प्रयोग न करने की हिदायत दी।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post