गाज़ियाबाद राजनगर स्थित जिला मुख्यालय पर मंगलवार (23 जुलाई) को आरडब्लूए फेडरेशन का एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे से मुलाकात की।
इस दौरान आरडब्लूए फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने कहा कि जिला प्रशासन शहर के विकास के लिए जो भी कदम उठाएगा उसमें आरडब्लूए फेडरेशन का पूरा सहयोग होगा। कर्नल ने कहा कि, हम यह भी चाहते हैं कि सरकारी योजनाओं की सफलता के लिए उन्हें भी अवश्य शामिल किया जाए जिनके लिए योजनाएं बनाई जाती है।
फेडरेशन के मुख्य संयोजक मुकेश अग्रवाल एवं मिडिया सचिव गोपाल माहेश्वरी ने बताया कि फेडरेशन वृक्ष रोपण और जल संचायन के काम में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा यदि रेन वाटर हार्टवेस्टिंग करने के लिए भवन मालिकों और बहुमंजली इमारतो में सरकार की तरफ से कुछ सबसिडी दे दी जाए तो यक़ीनन भू-गर्भ का जल स्तर इसी बारिश के बाद ऊपर आजायेगा।
जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डे ने कहा कि आरडब्लूए फेडरेशन के साथ प्रतिमाह एक बैठक कर शहर के विकास को लेकर चर्चा की जायेगी।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post