योगी सरकार का तीसरा अनुपूरक बजट आज होगा पेश, जानिए क्या है खास

विधान सभा और विधान परिषद में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2019-2020 का पहला अनुपूरक बजट पेश होगा। अनुपूरक बजट का आकार लगभग 15 हजार करोड़ रुपये अनुमानित है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का यह तीसरा अनुपूरक बजट है। यह अनुपूरक बजट वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल दोपहर साढ़े बारह बजे विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश करेंगे। इस बार का अनुपूरक बजट पिछले दो बार से बड़ा होगा। इस बार अनुपूरक बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर और टूरिज्म से जुड़े प्रॉजेक्ट्स पर जोर दिया जाएगा।

प्रदेश में प्रस्तावित एक्सप्रेसवे निर्माण परियोजनाओं का होगा वित्त पोषण। गंगा एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लिए अनुपूरक बजट में बड़ा ऐलान हो सकता है। साथ ही 14 नए मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए टोकन मनी की भी घोषणा हो सकती है। पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं के लिए 100 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है ऐलान। लखनऊ, गोरखपुर और बदायूँ में पीएसी की 3 महिला बटालियनों की स्थापना के लिए अनुपूरक बजट में वित्तीय घोषणाओं का ऐलान हो सकता है।

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version