गाज़ियाबाद की थाना विजयनगर पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के कब्जे से नगदी, चाकू, चोरी का मोबाइल फोन और लाखों रुपए के गहने बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान कपिल, श्रहीसुद्दीन, छीन मोहम्मद, सुधीर और अंकित के रूप में हुई है सभी आरोपी बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं। रात्री में घरों को निशाना बनाकर नगदी व गहने चोरी करते थे। चोरी के माल को आसपास में बांटकर राह चलते लोगों को बेचा करते थे। आरोपियों ने अबतक सर्वोदय नगर, बहरामपुर में दो घरों में चोरी की बात स्वीकारी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad