सोमवार (22 जुलाई) को गाज़ियाबाद स्थित श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर में श्रावन मास के पहले सोमवार पर जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्त रात्री 12 बजे से ही लम्बी कतार में खड़े हो गये थे। इस अवसर पर गाज़ियाबाद डीएम डा. अजय शंकर पाण्डेय और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने भी अधिकारियों के साथ भगवान दूधेश्वर नाथ का मंदिर में पूजा अर्चन किया।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि श्रावन मास के पहले सोमवार को सुबह शाम भव्य आरती, श्रृंगार श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति द्वारा 108 प्रकार के व्यजंनों से भगवान को भोग लगाया गया। श्रावन का पहला सोमवार का महत्व बताते हुए श्रीमहन्त नारायणगिरि जी महाराज ने कहा यू तो सम्पूर्ण श्रावण मास भगवान शिव का प्रिय है। लेकिन इस मास सोमवार भोलेनाथ के विशेष अतिप्रिय है। इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने से व्यक्ति को दैहिक, दैवीक और भौतिक तपो से मुक्ति मिलती है।
इस अवसर डीएम, एसएसपी, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव, एसडीएम आदित्य प्रजापति, एसपी सिटी श्लोक कुमार, धर्मपाल गर्ग अध्यक्ष मन्दिर विकास समिति, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री अजय भाई साहब, विजय मित्तल, मजिस्ट्रेट शालनी सिंन्हा, पार्षद जाकिर सैफी, सीओ प्रथम धमेंद्र चौहान, लक्ष्मण वर्मा कोतवाली थानाध्यक्ष, अनिल अग्रवाल डिप्टी चीफ वार्डन सिविल डिफेंस, विजय सिंघल आदि सैकड़ों भक्तों ने पुलिस की निगरानी में जलाभिषेक किया।