इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 17 मेडल

गाज़ियाबाद। नीति खंड-1, इंदिरापुरम में स्थित इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने 20-21 जुलाई को इंडस वैली स्कूल नोएडा में आयोजित इंटर स्कूल कराटे चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया तथा जिसमें 3 गोल्ड, 6 सिल्वर व 8 ब्राॅन्ज मेडल जीत कर एक बार फिर से स्कूल का रोशन किया।
यह दो दिवसीय कराटे प्रतियोगिता शितोरियू शिकोकाई कराटे एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर व इंडस वैली स्कूल की तरफ से आयोजित की गई। इंदिरापुरम कराटे स्कूल के पदक विजेता खिलाड़ियों में बेहतरीन प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीतने वालो में दैविक गोयल, श्रीतिका व इशिता वालिया हैं। तथा श्रीहान, आरूष रावत, कृष्णा खुलवे, स्तुति पवार व आदित्य शंकर ने सिल्वर मेडल जीता और इक्षित कुमार, चैतन्य अंग्राष, अनिकेत गुसाईं, विदित वशिष्ठ, मुकेश, केविन ईलियाश, विराटा शर्मा व गुप्ता ने ब्राॅन्ज मेडल जीता। इसके अलावा स्तुति पवार ने कराटे के काता इवेंट में भी हिस्सा लिया तथा सिल्वर मेडल जीता।खिलाड़ियों ने अंडर 14 ईयर सब जूनियर कैटिगरी में विभिन्न आयु व भार वर्ग में हिस्सा लिया तथा पदक जीते।
इंदिरापुरम कराटे स्कूल के अध्यक्ष व मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे एन.सी.आर. के विभिन्न स्कूलों से 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर इंदिरापुरम कराटे स्कूल के पदाधिकारी कृष्ण रावत, नैना रावत व प्रदीप कुमार, विजय त्यागी व अजय त्यागी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad