ईडब्ल्यूएस और एलआईजी भवन अब पुरानी कीमत पर ही मिलेंगे

इंटीग्रेटेड टाउनशिप में तैयार होने वाले ईडब्ल्यूएस और एलआईजी घर अब पुरानी कीमत पर ही मिलेंगे। इस संबंध में शासन ने गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) को निर्देश दिया है। जीडीए ने क्रॉसिंग रिपब्लिक में बने 823 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के आवंटियों को वहां 25 जुलाई को लगने वाले शिविर में पैसा जमा कराके पजेशन लेटर लेने को कहा है।

जीडीए उपाध्यक्ष कंचन वर्मा के मुताबिक, क्रॉसिंग रिपब्लिक में बने 823 ईडब्ल्यूएस और एलआईजी का पजेशन देगा। इसमें 423 ईडब्ल्यूएस और 400 एलआईजी है। इसके लिए 25 जुलाई को क्रासिंग रिपब्लिक में शिविर लगेगा। इसमें आवंटियों को अपनी रसीद लानी होगी। साथ ही पुरानी दर के हिसाब से बकाया राशि और 2014 से लेकर अब तक कॉस्ट इंडेक्स के अनुसार पैसे जमा कराने होंगे। वहीं, जो पूरा पैसा दे चुके हैं, उन्हें कॉस्ट इंडेक्स देना पड़ेगा।

बता दें कि, शासन ने इंटीग्रेटेड टाउनशिप के तहत बिल्डर्स को लाइसेंस दिया था। इसमें कुल बने भवनों का दस फीसदी ईडब्ल्यूएस और एलआईजी बनाना होता है। शासन ने ईडब्ल्यूएस की कीमत 2 लाख 40 हजार और एलआईजी की कीमत 5 लाख 10 हजार तय की थी। 2014 में जीडीए की देखरेख में आवंटियों को आवंटन लेटर जारी किया गया।

 

व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version