बारिश के मौसम से कई इलाकों में मौसम सुहाना हुआ है। लेकिन, यह बारिश लोगों की जेब पर भारी भी पड़ रही है। बारिश के चलते सब्जियों की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। टमाटर, प्याज परवल, गोभी, धनिया के दाम एक सप्ताह में 30-40 फीसदी तक बढ़ गए हैं। जिससे लोगों की जेब ढीली हो रही है।
सब्जी मंडी में थोक कारोबारियों का कहना है कि अभी दो महीने सब्जियों के दामों में इजाफा होगा। अन्य दिनों के मुकाबले इन दिनों बारिश के सीजन में आवक 60 फीसद तक कम हो जाती है। कम स्टॉक होने और मांग अधिक होने से सब्जियों के रेट बढ़ जाते हैं। इस वजह से लगभग हर साल इस सीजन में सब्जियां महंगी बिकती हैं। विक्रेताओं के मुताबिक, अगस्त और सितंबर माह में लगभग 15 दिन सब्जी के दामों में तेजी रहेगी।
बारिश में हरी सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी के रसोई पर भी बोझ बढ़ा है। इनमें धनिया- टमाटर के दाम में काफी बढ़ोतरी हुई हैं। इसके अलावा बीते एक सप्ताह में लगभग सभी सब्जियों के दाम 15 से 20 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है।
मंडी में सब्जियों का भाव (लगभग)
टमाटर- 60
प्याज-25-30
आलू-25
बैंगन -40
बींस-100-120
शिमला मिर्च-100
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad