गाज़ियाबाद के नवनियुक्त जिलाधिकारी डा.अजय शंकर पांडे ने मंगलवार को लोनी में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान एसएसपी सुधीर कुमार भी उनके साथ थे।
लोनी तहसील में आयोजित सपूर्ण समाधान दिवस में डीएम डा.अजय शंकर पांडे ने अधीनस्थ अधिकारियों को लंबित शिकायतों के निस्तारण की हिदायत दी तथा त्वरित गति से शिकायतों के निस्तारण पर बल दिया। वहीं दूसरी ओर तहसील सदर व मोदीनगर ने भी अधिकारियों ने शिकायतें सुनीं।
लोनी नगर पालिका सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी के समक्ष दोपहर 12 बजे तक 33 शिकायतें दर्ज कराई गई जिनमें से दो शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के माध्यम से करा दिया गया। डीएम अजय शंकर पांडे ने कहा कि विभागीय अधिकारी जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करें तथा शिकायतों को लेकर स्थलीय निरीक्षण कर ही समाधान करें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, लोनी एसडीएम प्रशांत तिवारी, सीएमओ एनके गुप्ता के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad
Discussion about this post